Apply for a Job

Fill the form below to Apply for a job. We are hiring people who can work remotely. 

Daani Tv एक हिन्दी कहानियों से सम्बन्धित Website है और यहाँ एनिमेटेड और लिखित हिन्दी कहानियों का संग्रह है कहानियों के कई रूप हैं – प्रेम, नफ़रत, देश भक्ति, शौर्य, दुःख, ख़ुशी, भुत पिशाच, जासूसी आदि ऐसे कई भाव। आमतौर पर शिक्षाप्रद छोटी- छोटी कहानियाँ, प्रेरणादायक कहानियाँ, जासूसी कहानियाँ पाठको को लुभाती हैं. यह एक दर्पण की तरह उनका मार्गदर्शन करती हैं और वही कहानियाँ छोटे- छोटे बच्चों को सही गलत की पहचान कराती हैं। मेरे इस वेबसाइट का मुख्य लक्ष्य है लोगो तक हिंदी कहानियाँ का एक बड़ा संग्रह उप्लब्ध कराना।

 

समय-समय पर हमें अपने स्टाफ मैं एनिमेटर्स, लेखक और वौइस् ओवर आर्टिस्ट की जरूरत पड़ती रहती है, तो आप अपने रिज्यूमे यहाँ पर अपने पिछले काम के साथ अपलोड करे। हम आपको खुद कॉल करेंगे। धन्यवाद ।

 

Apply for a job @ Daanitv

हमारी हिंदी कहानियाँ जरूर देखे।