दोस्तो, आज हम इस पोस्ट में जीवन का दर्पण प्रेरणादायक कहानी आप सब के साथ साझा कर रहे हैं।
हर कर्मचारी अपने काम में तरक्की चाहता है, वह प्रगति के उस ऊँचाईयों पर पहुँचना चाहता हैस जिसके उसने कभी सपने देखें थे। इस रास्ते में उसे बहुत सी प्रतियोगिताओं का सामना करना पड़ता है। बहुत से प्रतियोगी उसकी तरक्की के रास्ते में कांटे बिछाते नजर आते हैं
Magical Tree – जादुई पेड़ – Jadui Hindi Kahaniya | Hindi Stories | Stories in Hindi | Jadui Kahaniya
और उसे लगता है कि वे सब उसकी तरक्की के रास्ते में बाधक है पर वास्तव में स्वयं की प्रगति किसके हाथ में है यदि कोई बाधा बन रहा है, तो वो कौन है यह प्रेरणादायक कहानी इसी बारे में है आपका नजरिया बदल देगी तो पढ़ते हैः
एक दिन जब ऑफिस के सभी कर्मचारी ऑफिस पहुँचे, तो वे सब क्या देखते हैं दरवाजे पर एक पर्ची चिपकी हुई है और उस पर लिखा था- कल उस इंसान की मौत हो गई, जो कंपनी में आपकी प्रगति में बाधक था। उसे श्रद्धांजली सभा में सबका शामिल होना जरुरी है।
अपने एक साथी की मौत की खबर पढ़कर पहले तो सभी बहुत दुःखी होते हैं लेकिन कुछ देर बाद उन सबमें ये जानने की इच्छा होने लगती है कि आखिर वह कौन था। जो उनकी और कंपनी की सफलता में बाधक था
ग्यारह बजे सेमिनार हाल में कर्मचारियों का आना प्रारंभ हो गया धीरे-धीरे वहाँ इतनी भीड़ जमा हो गई कि उसे नियंत्रित करने के लिये सिक्यूरिटी गार्ड की व्यवस्था करनी पड़ी लोगो का आना लगतार जारी था। जैसे-जैसे लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही थी सेमिनार हॉल में हलचल भी बढ़ी जा रही थी। सबके दिमाग में बस यही प्रश्न चल रहा थाः आखिर वो कौन था, जो कंपनी में मेरी प्रगति पर बाधक था चलो एक तरह से ये अच्छा ही हुआ की वो मर गया
जैसे ही श्रद्धांजली सभा प्रारंभ हुई, एक-एक करके सभी उत्सुक और जिज्ञासु कर्मचारी कफन के पास जाने लगे। करीब पहुँचकर जैसे ही वे कफन के अंदर देखते उनका चेहरा पील पड़ जाता मानो कोई सदमा लग गया हो।
जादुई गुफा और परी | Hindi Fairy Tales | Jadui Hindi Story | Hindi Kahaniya | Hindi Moral Kahaniya
उस कफन के अंदर एक शीशा था जो भी उसमें देखता उसे उसमें अपना ही चेहरा दिखता उस दर्पण पर एक पर्ची चिपकी थी जिस पर कुछ इस प्रकार लिखा था जो सबकी आत्मा को झकझोर रहा थाः
केवल एक ही इंसान आपकी तरक्की में बाधक है और वो आप स्वयं है। आप ही वो इंसान हो जो अपने जीवन में क्रांति ला सकते हो। आप ही वो इंसान हो जो अपनी प्रशंता, अपनी समझ और अपनी सफलता को प्रभावित कर सकते हो। आप ही वो इंसान हैं जो अपनी खुद की मदद कर सकते हैं। आपका जीवन नही बदलता, जब आपका बॉस बदल जाता है। तभी आपका जीवन नही बदलता जब आपके दोस्त बदल जाते हैं आपका जीवन नही बदलता जब आपके पार्टनर या साथी बदल जाते हैं आपका जीवन तब बदलता है, जब आप खुद बदल जाते हैं जब आप अपने खुद के विश्वास की सीमा को लांघकर उसके पार जाते है, जब आप ये समझ पाते है कि आप और सिर्फ आप अपने जीवन के लिये जिम्मेदार है तब आपका जीवन बदल जाता है। सबसे महत्वपूर्ण रिश्ता जो आपका किसी के साथ है वो आपका खुद से हैं।
दोस्तो, अगर आपको “Motivational Story For Employees in hindi” अच्छी लगी हो, तो आप इस काहानी को शेयर कर सकते है। कृपया अपने कॉमेन्टस के माध्यम से हमे बताएं कि आपको यह काहानी कैसी लगी हिन्दी कहानीयाँ पढने के लिये कृपया subscribe करें।